Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमआईसी कालेज निर्माण को लेकर फिर उग्र हुआ एबीवीपी

एमआईसी कालेज निर्माण को लेकर फिर उग्र हुआ एबीवीपी

cm-avbpफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुन: नगर पालिका द्वारा संचालित एमआईसी कालेज के भवन निर्माण ना होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर निर्माण शुरू करने की मांग की है| सीएम ने नगर पालिका को कार्यवाही के लिये लिखा है|

एबीवीपी कार्यकर्ता दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय जंहा उन्होंने सीएम शिव बहादुर पटेल को ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा गया है कि एमआईसी स्कूल किसी भी समय गिर सकता है| जिससे पूर्व घोषणा को ध्यान में रखते हुये विधालय का पुन: निर्माण कराया जाये| विधालय के पुस्तकालय में न किताबे है और न ही छात्रों के लिये कोई पत्र-पत्रिका जिससे विधालय के छात्र अध्यन कर सके|

विधालय की प्रयोगशाला की दशा भी खराब है| उसमे उपकरण और अन्य सामान ही नही है| विधालय के छात्रों को खेलकूद की समुचित व्यवस्था कराये जाने के साथ ही साथ अन्य मांगे भी की| सीएम ने ज्ञापन के आधार पर नगर पालिका को निर्देश जारी किये है| इस दौरान नगर मंत्री रोहित दीक्षित, आकाश वाजपेयी, अर्पित सक्सेना, प्रियांशु दीक्षित, योगेश भारद्वाज, अभिषेक राठौर, मो० तालिब आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments