Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआग लगने से नये दो हजार के नोट जले

आग लगने से नये दो हजार के नोट जले

aagफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम रुदायन में दोपहर आग लगने से दो घरो में आग लगने से हजारो का नुकसान हो गया| गाँव वालो ने खुद ही आग पर काबू पाया| आग लगने से नये दो हजार के नोट जल गये|

रूदायन निवासी मुज्ल्लिम खान व मुक्कलिम पुत्र बुंदू खां के घर में आग लग गयी| मुक्कलिम ने बताया कि उसके घर में चूल्हे पर दोपहर में खाना बन रहा था| जिससे चिंगारी से घर में आग लग गयी| जिसने कुछ देर में ही बिकराल रूप ले लिया| देखते ही देखते पड़ोसी माखन लाल के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया| जिससे भगदड़ मच गयी| मौके एकत्रित भीड़ ने आग पर काबू पाया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| माखन लाल के घर में रखे दो हजार के पांच नोट जल गये| इसके साथ ही अन्य सामान भी जल गया|

वही समाउद्दीनपुरनिवासी राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामनाथ व पड़ोसी इरफान व गुल्फाम पुत्र कुदरत उल्ला के घर में भी आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments