Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा प्रदूषण के लिये निकलेगी पद यात्रा

गंगा प्रदूषण के लिये निकलेगी पद यात्रा

anmsफर्रुखाबाद: अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन के द्वारा 9 दिसम्बर को टाउन हाल से स्वराज कुटीर तक गंगा प्रदूषण के लिए पदयात्रा निकाली जायेगी| इसके लिये बैठक कर योजना बनायी गयी| अध्यक्षता गोपाल बाबू पुरबार ने की|

बैठक का आयोजन ओपी सभागार में किया गया| जिसमे 14 दिसम्बर को सैनिको के सम्मान में रधुनाथ शरन दीक्षित शहीद की पुन्य तिथि भी मनाये जाने की बात कही गयी| साथ ही साथ जिला महासचिव नारायण द्विवेदी ने बताया कि 9 दिसम्बर को गंगा प्रदूषण के लिए पदयात्रा निकालने की बात को सार्वजनिक किया| युवा नगर अध्यक्ष अविनाश सारस्वत ने बताया कि जल्द वार्डो में भी कमेटी बनायी जायेगी| वही व्यापार संरक्षण जिलाध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा की|

इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित, शिबम दुबे, राममुरारी शुक्ला, गुंजन अग्निहोत्री, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments