Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEबैंक से रुपये निकाल कर लड़की फरार

बैंक से रुपये निकाल कर लड़की फरार

LOVEफर्रुखाबाद:(जहानगंज) इस समय कितनी मेहनत से नकदी बैंक से बाहर आती है और उसे जब कोई ले जाये तो फिर समस्या तो बड़ी खड़ी हो ही जायेगी| और नकदी जब अपना कोई लेकर चला जाये तो फिर कष्ट कितना होगा| इसी तरह की एक घटना हुई लड़की ने पिता के साथ बैंक से पैसे निकालने गयी और मौका देखकर फरार हो गयी|

थाना क्षेत्र के ग्राम घटमापुर निवासी युवती बीते दिन अपने पिता के साथ बैंक ऑफ़ इंडिया में रूपये निकालने आयी थी| उसने 6000 रुपये बैंक से निकाले और पिता को चकमा देकर बैंक से फरार हो गयी| जिसके बाद वह पूर्व प्रधान निवासी हव्वापुर की पुत्री के घर गयी| जहाँ देर तक रुकने के बाद पूर्व प्रधान ने युवती के पिता को फोन पर बताया| इसके कुछ समय बाद उसका प्रेमी घटमापुर निवासी प्रशांत पुत्र मलिखान उसके घर पंहुचा| उसने अपनी पहचान युवती के भाई के रूप में बतायी|

जिसके बाद बीती रात पूर्व प्रधान ने युवती को प्रशांत के साथ जाने दिया| शुक्रवार को पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी| जिस पर पुलिस ने युवक व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments