Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबैंक कर्मी ने फाड़ कर फेंकी पासबुक, ग्राहकों का हंगामा

बैंक कर्मी ने फाड़ कर फेंकी पासबुक, ग्राहकों का हंगामा

prbhakarफर्रुखाबाद:(कमालगंज) आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में सुबह से ही नकदी लेने के लिये भारी भीड़ लगी थी| लेकिन दोपहर बाद जब ग्राहकों ने पैसे ना होने पर हंगामा किया तो एक ग्राहक की पास बुक ही बैक कर्मी ने फाड़ कर फेंक दी| बैंक कर्मी ने अपना पल्ला झाड़ कर कहा की पास बुक फर्जी थी|

थाना क्षेत्र के ग्राम जीरागौर निवासी प्रभाकर पुत्र सूबेदार ने बताया कि उसने दो दिन पूर्व बैंक में 16 हजार रुपये जमा किये थे| जिसको आज पासबुक में दर्ज कराने बैंक गया| पहले से ही आक्रोशित बैठे बैंक कर्मी ने उसकी पास बुक को फाड़ कर फेंक दिया और अभद्रता कर भगा दिया| जिससे भीड़ आक्रोशित हो गयी| भीड़ ने जमकर हंगामा कर दिया| बैक के बाहर खड़े लोगो ने बताया कि बैंक में पिछले चार दिन से रुपया नही दिया जा रहा| जिससे आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है| पीड़ित प्रभाकर ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से इसी पासबुक से लेंन-देंन कर रहा था|

बैंक मैनेजर ने विजय वर्मा ने अपना बचाव करते हुये बताया कि पास बुक फर्जी लग रही थी| इसी लिये फाड़ दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments