Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउर्स अहसनी का कब्बालियाे की गूजं के साथ समापन

उर्स अहसनी का कब्बालियाे की गूजं के साथ समापन

sdmफर्रुखाबाद:(कमालगंज) शेखपुर दरगाह अहसनी महमूदी पर तीन दिबसीय 116 उर्स अहसनी का कब्बालियाे की गूजं के साथ समापन गुरुवार को हो गया| जिसमे बड़ी संख्या में मुरीदो की भीड़ उमड़ी और सजदा किया|

गुरुवार को 11 बजे सरकारी गागर व चादर चढा कर कब्बालियाे का आगाज किया हुआ| इसके साथ ही साथ साहिबे सज्जादा जनाब आमिर महमूद की दस्तारबन्दी की गई| कब्बालियाे की गूजं पर मुरीदाे का नजराना करने के लिये मुरीदाे का तांता लगा रहा व मुरीदाे का मजार शरीफ पर गागर चादर चढाने का सिलसिला जारी रहा| ख्वाजा अहसन अली व ख्वाजा महमूद अली व ख्वाजा मतलूब अली शाह के दीबाने अपने काे सभाल न सके राेते नजर आये|

उर्स अहसनी मे दूर दराज से आने वाले मुरीदाे मे कलकत्ता,मुम्बई,दिल्ली, मैनपुरी, कन्नाैज, एटा, इटावा, शहजांहपुर व इलाकाई मुरीदाे ने भाग लिया सज्जादा नशीन जनाब आमिर महमूद ने मुल्क मे अमन चैन रहने के लिये दुआ मांगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments