महिला शिक्षित होगी तभी मिलेगा बराबरी का दर्जा: मधुलिका यादव

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

monika-yadavफर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) राजेन्द्र नगर महोत्सव मे 23 नवम्बर को महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश की सदस्य मधूलिका यादव ने कहा की महिला को समाज में अपना सम्मान पाने के लिये शिक्षित होना पड़ेगा|

कार्यक्रम में पंहुची मधूलिका यादव को पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की पुत्री मोनिका यादव ने शाल उठाकर सम्मानित किया| इसके बाद उन्होंने अपना सम्बोधन देते हुये कहा कि जब महिला शिक्षित होंगी तभी उन्हे समाज मे बराबरी का दर्जा मिलेगा इसलिए महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है| अभिभावकों को भी अपनी बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है|

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है समाज मे महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए हम संघर्ष करते रहे है और करते रहेंगे| उन्होंने यह भी कहा कि महिला ही एक मात्र शक्ति है जिसने कभी काली, कभी दुर्गा बनकर दुष्टों का बध किया| वह शक्ति भी सभी महिलाओ में है केबल सभी में अपनी आत्म शक्ति को पहचान कर बुराई के खिलाफ खड़े होना पड़ेगा| सचिन यादव ने कहा महिलाओं को शिक्षित कर उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सदैव हर संभव प्रयास करता रहूँगा

पूर्व सपा जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने का जो सपना लोहिया जी ने देखा था उसको पूरा करने का काम हम सभी समाजवादी कर रहे हैं| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही  मोनिका यादव ने सभी को सम्मेलन मे भारी संख्या मे भागीदारी करने हेतु धन्यवाद दिया| कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में आयी महिलाओ को साड़ी भी वितरित की गयी| महोत्सव मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का उदघाटन पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने किया⁠⁠⁠⁠