Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने नारेबाजी कर बैंक कर्मियों को बंधक बनाया

भीड़ ने नारेबाजी कर बैंक कर्मियों को बंधक बनाया

baink-vivadbaink-hngamaफर्रुखाबाद: अवकाश के बाद सोमबार को जब बैंक खुली तो शाखाओं पर एक साथ ग्राहकों का सैलाब उमड़ पड़ा। कई जगह भीड़ में जमकर धक्का-मुक्की हुई। बैंकों में पुलिस ने लोगों को खूब धमकाया। नगर की सेठ गली स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में तो आक्रोशित भीड़ ने बैंक कर्मियों को अंदर बंधक बना दिया| बाद में पुलिस फ़ोर्स के आने पर मामले को शांतिपूर्ण किया जा सका| इस दौरान महिलाओ से पुलिस कर्मियों ने खूब अभद्रता की|

बैंक ऑफ़ बडौदा की सेठ गली शाखा में ग्राहकों का आरोप था की बैंक उन्हें कई दिनों से भगा रही है| लेकिन पैसे नही दिये जा रहे है| कभी एक लाख बाँट कर तो कभी दो लाख बाँटकर बचे ग्राहकों को मना कर दिया जाता है| सोमबार को घण्टो लाइन में लगने के बाद जब बैंक ने जबाब दे दिया तो दोपहर बाद ग्राहकों का धैर्य जबाब दे गया| नोट बदलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। उपद्रव करने वाले ने आक्रोशित होकर बैंक का शटर बाहर से बंद कर दिया| जिससे बैंक कर्मियों के हाथ पैर फुल गये| बैंक में कुछ पुलिस कर्मी भी बंद हो गये| एक ग्राहक ने सीधा जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से फोन पर शिकायत कर दी|

भीड़ ने बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| इसके बाद भीड़ ने शटर खोल दिया| तब अंदर फंसे लोगो को बाहर किया गया| कुछ देर बाद कादरी गेट चौकी इंचार्ज पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| लेकिन उन्होंने आते ही महिलाओ से जमकर अभद्रता कर दी| अन्य कई पुलिस कर्मी भी अपना आपा खो बैठे| जिसका कुछ जागरूक महिलाओ ने विरोध भी किया और पुलिस के व्यवहार को गलत बताया| जिसके बाद पुलिस बैक फुट पर आ गयी| बैंक कर्मियों ने भीड़ को टोकिन देकर मंगलवार को आने पर रुपया देने को कहा| कुछ लोगो ने बैंक मैनेजर पर बड़े लोगो के लाखो रुपये बदलने का भी आरोप जड़ा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments