Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशादी-विवाह के जरूरत मंदो को क्यों नही मिल रहे 5 लाख ?

शादी-विवाह के जरूरत मंदो को क्यों नही मिल रहे 5 लाख ?

lok-dalफर्रुखाबाद: मोदी के नोट बंदी के फैसले पर राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने भी सबाल खड़े कर दिये है और ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा है| जिसमे मुख्य रूप से नोट बंदी के दौरान शादी-विवाह वाले परिवारों को 5 लाख तक का भुगतान ना करने पर सबाल खड़े किये है|

संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास शाक्य ने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में 500 व 1000 हजार के नोट नही लिये जा रहे है| किसानो की फसल बुआई का काम चल रहा है इसमे काफी लागत आती है| इस लिये किसानो को बैंको से 25000 रुपये की जगह 5 लाख रुपये तक दिये जाये| बैंको में नोट बदलने की सीमा 2000 से बढाकर पांच हजार रुपये किये जाने की भी मांग रखी गयी|

इसके साथ ही साथ शमसान घाटो पर शवदाह करने वालो पर 300 से 500 रुपये की अबैध बसूली की जा रही है| उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल को ज्ञापन सौपा| इस दौरान आरडी कुशवाह, सतीश चन्द्र, शिव कुमार, तोताराम, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील, मीना सिंह चौहान स्नेह लता शाक्य आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments