Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन हादसे में मारे गये लोगो के लिये कैंडिल मार्च

ट्रेन हादसे में मारे गये लोगो के लिये कैंडिल मार्च

kaindil-marchफर्रुखाबबाद: कानपुर के पास पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे मौत की नीद सोये लोगो की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल मार्च निकाल कर उन्हें श्रधांजलि दी गयी| सभी ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से दुआ की|

बीजेपी नेता शिवांग रस्तोगी के नेतृत्व में निकाला गया कैंडिल मार्च में काफी युवा एकत्रित हुये| जिन्होंने लाल दरवाजे पर मृतको की आत्मा की शन्ति के लिये कैंडिल जलाई| युवाओ ने कहा कि केंद्र सरकार मृतको के परिजनों के साथ साथ है|पीएम ने खुद हर सम्भव मदद और घटना की जाँच के आदेश दिये है| पूरे देश मृतको के परिजनों के साथ है|

इस दौरान हिमांशु गुप्ता, शिवम दुबे, गुंजन अग्निहोत्री, मयंक बुंदेला, विक्रांत गुप्ता, अजीत गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, दीपक शुक्ला, आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments