Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदलित युवक की हत्या में मुकदमा दर्ज

दलित युवक की हत्या में मुकदमा दर्ज

puran-singh-shishran-chkrpur-ptti-copyफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम चकरपुर पट्टी में बीती रात खेत में पानी लगाने के विवाद में युवक की हत्या करने और साथी को जख्मी करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है|

बीती रात तकरीबन आठ बजे शिवशरण पुत्र विजय सिंह की नलकूप चलाकर उसका परिवारी 20 वर्षीय पूरन लाल पुत्र नत्थू लाल अपने खेत में पानी भर रहा था|तभी गाँव का ही सुशील जाटव मौके पर आ गया उसने समर का पानी बंद कर दिया| सुशील का आरोप था की उसके खेत में पहले पानी भरा जायेगा| जब पूरन ने इसका विरोध किया तो सुशील ने पूरन की पिटाई कर दी| जिसके बाद पूरन ने शिवशरण के घर जाकर घटना की जानकारी दी|

जिसके बाद शिव शरन अपने साथ पूरन को लेकर सुशील के घर गया| दबंग सुशील ने घर आये शिवसरन के सीने में गोली मारकर घायल कर दिया| वही मारपीट में घायल पूरन व गोली लगने से गम्भीर घायल शिवसरन को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा मौजूद चिकित्सक ने शिवसरन को मृत घोषित कर दिया| घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता विजय सिंह ने आरोपी सुशील जाटव के खिलाफ धारा 323,307,302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| जाँच दरोगा नरेन्द्र प्रताप को दी गयी है| रविवार को पुलिस में लोहिया अस्पतल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक शिवसरन का विवाह बीते तीन वर्ष पूर्व शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उलियापुर निवासी आशा के साथ हुआ था| मृतक के अभी कोई संतान नही थी| पत्नी आशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments