Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTशटडाउन पर आपूर्ति, संविदा लाइनमैन झुलसा

शटडाउन पर आपूर्ति, संविदा लाइनमैन झुलसा

makhn-lalफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम दरौरा में हाईटेंशन लाइन पर बिधुत फाल्ट ठीक करते समय आपूर्ति आ जाने से संविदा लाइन मैंन झुलसकर पोल से नीचे आ गिरा। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर आ गई।कुछ लोग बाइक पर बैठाकर झुलसे संविदा लाइन मैंन को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया|

ग्राम सदरियापुर निवासी माखन राठौर बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन है। माखन की तैनाती जरारी विधुत सब स्टेशन के दरौरा फीडर पर है। शनिवार को वह दरौरा में रोशन सिंह के नलकूप की लाइन ठीक करने के लिए गया था। इसके लिए उसने एसएसओ हरिश्चंद्र से शटडाउन लिया था। हाईटेंशन लाइन के डबलपोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर की लाइन ठीक कर रहा था तभी अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई। करंट लगने से वह झुलस गया और पोल के नीचे आ गिरा। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। लाइनमैन को तड़पता देख ग्रामीण उसे बाइक पर बैठाकर सीएचसी ले गए।

जेई विजय पाल यादव ने बताया कि लाइनमैन ने फाल्ट ठीक करने के लिए शटडाउन लिया था। इसके बाद किस कारण एसएसओ ने शटडाउन वापस कैसे कर दिया इसकी जाँच करायी जायेगी| दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments