Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS102 जोंड़े बने एक दूसरे के जीवन साथी

102 जोंड़े बने एक दूसरे के जीवन साथी

vivah-mnoj-agrvalbhidफर्रुखाबाद: पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के द्वारा सेवावृत अनुष्ठान के मौके पर 102 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराकर उन्हें जीवन साथी बना दिया| बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हुये|

बीएसए संदीप चौधरी और चेयर मैंन वत्सला अग्रवाल व उनके पति मनोज अग्रवाल ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया| जिसमे सर्वाधिक जाटव समाज के 34 जोड़े एक दुसरे के जीवन साथी बने| कुल मिलाकर 23 विभिन्य समाजो के वर-बधू एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई|

विवाह में पंखा, अलमारी, पलंग, गद्दा, तकिया, व बैडसीट, रजाई, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर व छोटा चूल्हा, कुर्सी, मेज आदि उपहार में वर पक्ष को दिया गया| तीन मुस्लिम समाज के शमसाबाद के बबरापुर निवासी रहीस पुत्र शहजादे,ढिलावल निवासी सलमान पुत्र मुन्ने खां, जाफरी मोहल्ला निवासी शमशाद अली पुत्र नसीर मोहम्मद ने भी निकाह किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments