Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने बरामद की सैकड़ो लीटर लहन और कच्ची शराब

पुलिस ने बरामद की सैकड़ो लीटर लहन और कच्ची शराब

kchi-shrabफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के गिहार बस्ती महरूपुर रावी में पुलिस में भारी फ़ोर्स के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की| जिसमें पुलिस को बड़ी संख्या में लहन और कच्ची शराब मिली| मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है|

सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह ने तकरीबन दो घंटे तक थानाध्यक्ष सुनील यादव और पीएसी के साथ छापेमारी की| जिसके मौका देखकर कई शातिर चकमा देकर फरार हो गये| इसके बाद पुलिस ने घर-घर की तलाशी ली| जिसमे सैकड़ो लीटर लहन और कच्ची शराब पुलिस ने नष्ट की| मौके से छोटू पुत्र चेतराम को पुलिस ने दबोच लिया| पुलिस की छापेमारी से हडकंप मचा रहा|

सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार ने बताया की कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments