फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित केनरा बैंक में बैंक कर्मियों की मनमानी चरम पर है| जिसके चलते जब परेशान ग्राहकों ने इसका विरोध किया तो बैंक कर्मियों ने उनके साथ विवाद कर दिया| परेशान ग्राहक वापस चले गये|
बैंक मे मौजूद ग्राहकों का आरोप था कि समय से पूर्व बैंक कर्मियों ने ताला बंदी कर ली| कैश जमा भी नही कर रहे थे| बैंक बंद होने के समय से पूर्व ही बैक बंद होने से ग्राहक आक्रोशित हो गये| भूखे प्यासे लोगो का गुस्सा फुट पड़ा भीड़ ने इसका विरोध किया की किस नियम के तहत बैंक 3 :30 पर बंद की| इस बात पर बैंक कर्मी आग बबूला हो गये| उन्होंने बैंक के बाहर निकल कर ग्राहकों से विवाद शूरू कर दिया|
कई ग्राहकों ने मनमानी का आरोप लगाया लेकिन बैंक कर्मी अपनी हरकत से बाज नही आये और दर्जनों ग्राहकों को घंटो लाइन में लगने के बाद भी उनका पैसे तक खुद के खाते में जमा नही हो सका| इस सम्बन्ध में बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि बैंक कर्मियों को ग्राहकों और आम जनता के साथ अभद्रता करने का अधिकार नही है| यदि कोई बैंक कर्मी इस तरह की अभद्रता करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही के लिये लिखा जायेगा|