दिल्ली: हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद कर सभी कालाबाजारी करने वाले लोगों की नींदें उड़ा दी हैं ! अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सरकार ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है !
दरअसल भारत में हर साल करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमे से करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा देते हैं !
इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ट्रेफिक नियम तोड़ने पर नए और कड़क जुर्माने लागू करने के प्रस्ताव को पास कर दिया है !
यानी अब ट्रेफिक नियम तोडना लोगों की जेब ढीली कर देगा ! आइये आपको बताते हैं अब क्या होंगे ट्रेफिक नियम तोड़ने पर ये नए जुर्माने !
1. एम्बुलेंस को साइड ना देने पर लगेगा 10,000 रूपए का दंड !
2. लाइसेंस नियम का उल्लंघन करने पर लगेगा 25,000 से 1,00,000 रूपए तक का जुर्माना !
3. ओवरलोड वाहन ले जाने पर लगेगा 2,000 रूपए का जुर्माना !
4. नाबालिक के गाडी चलने पर गाडी के मालिक को होगी 3 साल की जेल या 25000 रूपए का जुर्माना और गाडी चलाने वाले नाबालिक पर JJ Act के अनुसार चलेगा मुकदमा !
5. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना अनाधिकृत वाहन के उपयोग पर पहले 1000 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 5000 रूपए का जुर्माना देना होगा !
6. बिना सीट बेल्ट के गाडी चलने पर पहले 100 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 1000 रूपए का जुर्माना भरना होगा !
7. शहर की सड़कों पर रेसिंग करते हुए पकडे जाने पर पहले 500 रूपए का जुर्माना देना होता था लेकिन अब 5000 रूपए का जुर्माना देना होगा !
8. बिना अनुमति के वाहन चलाने पर पहले 5000 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 10,000 रूपए का जुर्माना देना होगा !
9. तेज रफ़्तार से गाडी चलाने पर पहले 400 रूपए का जुर्माना देना होता था लेकिन अब छोटे वाहनों पर 1000 रूपए का जुर्माना लगेगा और बड़े वाहनों पर 2000 रूपए का जुर्माना लागू होगा !
10. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलने पर पहले 500 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 5,000 रूपए का जुर्माना देना होगा !
11. हिट एंड रन केस में पहले 25,000 रूपए का मुआवजा देना होता था लेकिन अब 2,00,000 रूपए का मुआवजा देना होगा, साथ ही अगर इस दुर्घटना में किसी की मौत हो जाती है तो ये जुर्माना 10,00,000 रूपए तक हो सकता है !
12. बिना लाइसेंस के दुपहिया वाहन चलाने पर पहले 100 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 1000 रूपए का जुर्माना देय होगा !
13. शराब पीकर गाडी चलाने पर पहले 2000 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 10,000 रूपए का जुर्माना देय होगा !
14. ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायरी डेट निकल जाने पर भी उस लाइसेंस से गाडी चलाने पर पहले 500 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 10,000 रूपए का जुर्माना देय होगा !
15. ड्राइविंग करते समय स्टंट करते हुए पकडे जाने पर पहले 1000 रूपए का जुर्माना लगता था लेकिन अब 5000 रूपए का जुर्माना देय होगा !