Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्रामीण क्षेत्रो में मनी प्रोब्लम से त्राहि-त्राहि कर रहे किसान

ग्रामीण क्षेत्रो में मनी प्रोब्लम से त्राहि-त्राहि कर रहे किसान

baink-kampilफर्रुखाबाद:(कंपिल) कस्बे की अधिकतर बैंको में लोग टके-टके को मोहताज दिख रहे है| बैंक कर्मी अपने मनमाने तरीके से काम कर रहे है| लोगो को कैश ना होने की बात करके टरकाया जा रहा है| जिससे आम जनता में त्राहि-त्राहि कर रही है|

कंपिल कि बीओआई बैंक में गुरूवार को सुबह से ही भीड़ कैश निकलाने के लिये जमा होने लगी| लेकिन उसे नकदी के दर्शन नही हुये| भीड़ बैंक की तरफ टकटकी लगाये देखते रहे लेकिन उनके दर्द को कोई दवा देने नही आया| दोपहर बाद बैंक में कैश आया घंटो लाइन में इंतजार करने वाले लोगो को लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा|

वही किसान काफी परेशान दिखे| नकदी ना मिलने से उनके खेतो में आलू की बुआई रुकी हुई है| बैंक आफ इंडिया में में जमा करने वाले कम और निकलाने वाले जादा रहे| एसबीआई में रुपयों के लेनदेन में काफी समस्या आयी| वही कंपिल के दोनों एटीएम काफी समय से बंद पड़े है| कैश ना होने से लोगो को दूर-दूर तक जाना पड़ता है| वही लाइन में लगे लोगो को चेयरमैंन उदय पाल यादव की टीम ने नाश्ता व पानी का वितरण कराया|

किसान को नकदी की जगह मिल रही गाली
राजेपुर की स्थित बैंकआफ इंडिया में किसानो को बुआई के लिये कैशियर से गाली तक खानी पड़ रही है| एक तो घंटो लाइन में लगने के बाद जब वह कैश काउन्टर पर जाते है तो किसानो ने आरोप लगाया की कैशियर उन्हें 24 हजार की जगह केबल 10 हजार रुपये उपलब्ध करा रहे है| अनपढ़ किसान जब इस बात की जानकारी करना चाहता है तो कैशियर उनके साथ अभद्रता करता है| जिससे गुरुवार को बैंक में आये किसान सरकार को कोसते नजर आये| एक तो पाई-पाई जमा की जब जरूरत हुई तो उन्हें अभद्रता झेलनी पड़ रही है|

मामले को सांसद मुकेश राजपूत ने सज्ञान में लिया है| उन्होंने सख्त लहजे में कहा हीरुपये कम देना पैसे ना होने की वजह हो सकती है लेकिन किसान आर ग्राहकों से अभद्रता करने का कैशियर को अधिकार नही है| इस सम्बन्ध में बैंक बैंक में प्रशासनिक अधिकारी भेज कर जाँच करायी जायेगी\ यदि बैंक कर्मी की गलती मिली तो कार्यवाही भी करायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments