Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैंक की लाइन में विस्कुट बाँट वोट की तलाश में कांग्रेस

बैंक की लाइन में विस्कुट बाँट वोट की तलाश में कांग्रेस

luees-khursidफर्रुखाबाद: अभी बीते विधान सभा चुनाव के बाद शायद ही को की किसी ने पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद को जनता का दुखदर्द बांटते देखा हो लेकिन अब चुनाव नजदीक आते ही उन्हें जनता के दुःख दर्द से सरोकार शूरू हो गया है| कांग्रेस नेताओं के साथ लुईस खुर्शीद बैंको की लाइन में लगे लोगो में अपना वोट तलाशने पंहुची|

किसी ने ठीक ही कहा है की यह पब्लिक है यह सब जानती है| जनता से किसी के बारे में कोई भी बात बताने की जरूरत नही वह अपनी खुली आँखों से देख रही है| यह बात राजनैतिक दल शायद नही समझ पा रहे है| जिसके चलते कई महीनों के बाद कांग्रेस से सदर सीट से दावेदारी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद अपने कारिंदों के साथ एसबीआई की बद्री विशाल कालजे की शाखा पंहुची जंहा उन्होंने लाइन में लगे लोगो को पानी और बिस्केट वितरित किये|

दरअसल कांग्रेस जिले में अपना बजूद तलाशने का हर सम्भव प्रयास कर रही है | केंद्र में राहुल गाँधी लाइन में लाखो रुपये का तामझाम खर्च कर केबल 4000 हजार रुपये बैंक से निकाल रहे है| जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद लाइन में लगे लोगो में अपना वोटर विस्कुट बांटकर अपने वोटर को तलाश कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments