Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलकूला की शराब बिक्री पर भी नोट बंदी का असर

लकूला की शराब बिक्री पर भी नोट बंदी का असर

aavkariफर्रुखाबाद: नोट बंदी का असर लकूला में भी दिखा जब आबकारी टीम ने गिहार बस्ती में छापा मारा तो गिहार बस्ती की महिलाओ को यह रास नही आया| महिलाओ ने कहा की क्या साहब मोदी ने जब से नोट बंद करो तबसे तौ कोई दारु ही पेयन नाई आत और तुम लोग हौ की पकड़न चले आये| आबकारी ने लहन और शराब बरामद की|

आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में रामलीला गड्डा में घर-घर की तलाश की गयी| वंहा कई घरो से जमीन और बक्सों में दबी हुई लहन बरामद हुई| मौके से राजू जाटव निवासी देवरामपुर व टैम्पो चालक वीरेन्द्र कटियार भोलेपुर को दबोच लिया| इसके बाद टीम ने लकूला में छापेमारी की| उन्होंने लकूला में भी भारी मात्रा में लहन और शराब नष्ट की गयी|

शराब व लहन पकड़ने का विरोध महिलाओ ने किया| उन्होंने अपनी भाषा में महिला लक्ष्मी ने कहा की मोदी ने जब से नोट बंद करो तबसे तौ कोई दारु ही पेयन नाई आत|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments