Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

amit-mauutफर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुर द्वारा भोलेपुर निवासी 20 वर्षीय अमित पुत्र अतराज सिंह ने बीती रात कमरे में फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

अमित के पिता अतराजसिंह रिटायर्ड पुलिस कर्मी है उसकी माँ मनोरमा कायमगंज सीएचसी पर एएनएम के पद पर कार्यरत है| अमित मोहम्मदाबाद के एक कालेज में बीएससी का छात्र था| बीती रात उसने अपमे घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक के भाई सुमित ने कोतवाली में पंहुचकर तहरीर दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा तेज है|

अमित चार भाई-बहन था| जिसमे अनसुम, किरन, सुमित और अमित है| अमित अपने परिवार में सबसे छोटा था| उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments