पुलिस की लापरवाही से दुकानदारों से हुई अबैध बसूली: एसडीएम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

sdm-suresh-kumarफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के श्रंगीरामपुर मेले में दुकानदारो से हुई अबैध बसूली के मामले में जाँच करने एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार पंहुचे| उन्होंने जाँच में पाया की पुलिस की लापरवाही के चलते ही दुकानदारो से अबैध बसूली की गयी|

सुबह जिला पंचायत के कुछ कर्मचारी मेले में पंहुचे| लेकिन तभी मिडिया कर्मियों के आ जाने से वह लोग खिसक गये| जिसके बाद एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार मौके पर आ गये| मेला दुकानदारो ने इसकी शिकायत एसडीएम से की| उन्होंने कहा की उसने 300 से 1100 रुपये की अबैध बसूली की गयी| उन्होंने ठेकेदारों के द्वारा दी गयी बसूली की फर्जी रसीद भी दिखाई| जिसे देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी मोहित की क्लास लगा दी|

एसडीएम ने कहा जब पुलिस मौके पर तैनात है तो फिर अबैध बसूली किस तरह से हो गयी| इससे यह साबित होता है की पुलिस ने लापरवाही की| उन्होंने कहा की सम्बन्धित ठेकेदार को व्लैकलिस्ट करने के साथ ही साथ बसूली करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|