Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEखून बहाने के प्रयास में 14 पर मुकदमा, चार को जेल

खून बहाने के प्रयास में 14 पर मुकदमा, चार को जेल

fayring-rsulpur-kmalgnjफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में बीते दिन खेत में पानी भरने को लेकर विवाद में चले लाठी, पत्थर और फायरिंग करने में पुलिस ने दोनों पक्षों के 14 लोगो पर संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस ने चार को गिरफ्तार भी कर लिया है|

दरोगा केदार सिंह ने आले हसन,आले नबी पुत्र बन्ने, उस्मान व झब्बू पुत्र गुलजार, नफीस पुत्र हनीफ, फय्याज पुत्र मुन्ने, इकलाख पुत्र मुन्ने व दूसरे पक्ष के इकबाल व इत्तियाख पुत्र मुन्ने, दिलशाद व जुल्फकार, बहार व इरफान पुत्र बाबू व शान मोहम्मद पुत्र इकबाल के खिलाफ धार147,148,149,336,307,323,504,7 क्रमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है |

वही पुलिस ने आले हसन पुत्र बन्ने खां, नाफिस पुत्र हनीफ व दुसरे पक्ष से फजल पुत्र मुन्ने व चाँद मोहम्मद पुत्र इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| अन्य आरोपी अभी फरार है| पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments