Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगो से परेशान पूर्व सैनिक करेगा आत्मदाह!

दबंगो से परेशान पूर्व सैनिक करेगा आत्मदाह!

uday-vir-mishraa-jnvthsildar-ashok-chaudhriफर्रुखाबाद: तहसील दिवस पर बार-बार सर पटकने के बाद भी जब पूर्व सैनिक को न्याय नही मिला तो उसकी आँखों में आंसू आ गये| तहसील दिवस से बाहर आकर अपनी आँखों के आंसू पोंछते हुये कहा की सरहद से मै देश की रक्षा तो करता रहा लेकिन अपने गाँव के दबंगो से अपने खेत की रक्षा नही कर सका| गाँव के दबंग उसके खेत पर जबरन कब्जा किये हुये है| लेकिन शिकायतों की फाइल पन्नो से भर गयी इसके बाद भी पूर्व सैनिक को न्याय के बदले में केबल कोरे वादे ही मिले| जिससे थकहार कर उसने आत्मदाह की घोषणा कर दी है|

कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के जेएनबी रोड निवासी उदयवीर मिश्रा पुत्र विलास मंगलवार को तहसील दिवस पंहुचे| जंहा उन्होंने तहसीलदार सदर को लिखित शिकायत की | जिसमे उन्होंने बताया की उनके पैत्रक गाँव गुठिना मेरापुर में है| उसकी पत्नी सन्तोष कुमारी के नाम कुछ भूमि है| उसे गाँव के ही शिवदयाल पुत्र मुकुट सिंह, राकेश, पिंटू,पप्पू पुत्र शिवदयाल आदि ने कब्जा कर लिया है| पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया की उसने इस सम्बन्ध में कई शिकायते भी की| लेकिन कोई कार्यवाही नही की| जिसके बाद उनसे पुन: तहसील दिवस में शिकायत की| उदयवीर मिश्रा ने तहसील परिसर में ही घोषणा कर कहा की यदि उनकी शिकायत पर विचार नही किया गया तो 20 नवम्बर को राजपूत सिनेमा हाल में दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लेंगे|

तहसीलदार सदर अशोक चौधरी ने बताया की पूर्व सैनिक का मामला उनकी जानकारी में है| उन्होंने पूर्व में जिलाधिकारी को भी शिकायत की थी| जिलाधिकारी ने शिकायत पर चकबंदी विभाग को जाँच कर रिपोर्ट देने के आदेश किये है| रिपोर्ट मिलने के बाद जमीन का सही मामला सामने आ सकेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments