Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवान आदिनाथ की रथयात्रा में जमकर थिरके श्रद्धालु

भगवान आदिनाथ की रथयात्रा में जमकर थिरके श्रद्धालु

rahul-jain-prmod-jain-jain-yatraajain-samajफर्रुखाबाद: जैन समाज के द्वारा नगर में मुख्य मार्गो पर निकाली गयी भगवान आदि देव की शोभायात्रा में श्रधालुओ पीताम्बर धारण कर शामिल हुये| अधिकतर महिलाएं भी पीताम्बर बस्त्र धारण किये थी| जो शोभायात्रा में जमकर थिरकी|

नगर के सदबाड़ा स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा सुतहट्टी, घुमना, चौक, लोहाई रोड होते हुये पुन: सदबाडा में भगवान के शांति धारा अभिषेक के बाद समाप्त हुई | यात्रा में ललितपुर से आये बाल ब्रह्मचारी संतोष भइया के सानिध्य में रथ यात्रा का आयोजन किया गया| यात्रा में महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|

इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ शरण जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद जैन, दीपक जैन, शैलेन्द्र जैन, डॉ० नेम शरण जैन, सनी जैन, एफबीएम के नगर अध्यक्ष राहुल जैन, अर्चना जैन, संध्या जैन, एफबीएम अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, सुमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments