Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडाकघर में आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

डाकघर में आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

upp-123फर्रुखाबाद: रूपये बदलने के चक्कर में घंटो लाइन में लगे रहने के बाद भी जब उन्हें नकदी मिलने की कोई उम्मीद नही दिखी तो भीड़ आक्रोशित हो गयी| भीड़ ने प्रधान डाकघर में तोड़फोड़ कर दी| जिससे मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी|

फ़तेहगढ़ स्थित प्रधान डाकघर में सुबह से ही भीड़ नकदी बदलने के लिये पंहुची| लेकिन डाकघर कर्मी नकदी बदल नही रहे थे| भीड़ में लगे लोगो ने आरोप लगाया की डाकघर में पहले 4500 रुपये का खाता खुलबाया जा रहा है और बदले में केबल 2000 रूपये ही दिये जा रहे है| जबकि 4000 बदलने का आदेश है| आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ डाकघर के भीतर घुसने लगी| जब डाकघर कर्मचारियो ने गेट बंद करने का प्रयास किया तो भीड़ ने गेट का शीशा तोड़ दिया|

इसके बाद डाक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर कोतवाल अनूप कुमार निगम मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments