Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS353 रिकूटो ने ली पद और देश सेवा की शपथ

353 रिकूटो ने ली पद और देश सेवा की शपथ

kbindr-singh-aarmyiफर्रुखाबाद: सिखलाईट के चटर्जी परेड ग्राउंड में मंगलवार को 353 रिकूट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली| इसके साथ ही साथ 26 वेस्ट रिकूटस को मैडल लगाकर सम्मानित किया गया| पूरा माहौल देश भक्ति से महक रहा था|

रिकूटो की पासिंग आउट परेड में पंहुचे ब्रिगेडियर कबिन्द्र सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि सैन्य जीवन त्याग और बलिदान का जीवन है| उन्होंने यंग सोल्जरो से कहा कि सभी अपनी भारत माता की रक्षा के सदैव तैयार रहेंगे| एवं अपने कार्यो से देश और अपनी पलटन का नाम रोशन करेंगे| उन्होंने यंग सोल्जर जगतार सिंह को तीन मैडल दिये गये| उन्होंने इसके साथ ही साथ नवप्रीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरुजीत सिंह, जगवीर सिंह, कैप्टन सिंह, हरजीत सिंह, अमन दीप आदि को भी मैडल लगाया गया|

इसके साथ ही साथ बच्चो के अभिभावको को गौरव पदक लगाकर सम्मानित किया गया| रिकूटो से सिपाही बने जवानो के परिजनों ने बड़ी संख्या में पंहुचकर परेड को देखा| राष्ट्र ध्वज की टुकड़ी का नेतृत्व सरदार कैप्टन रोहित शर्मा ने किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments