Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलापरवाही: सरकारी स्कूलो के कागजो में ही मना बाल दिवस!

लापरवाही: सरकारी स्कूलो के कागजो में ही मना बाल दिवस!

udhranpur-vidhalytrektrफर्रुखाबाद: मुख्यालयों समेत जनपद के सभी व्लाको में बाल दिवस मनाये जाने के आदेश बीएसए संदीप चौधरी ने किये थे| इसके बाद भी जनपद के अधिकतर विधालय बंद ही पाये गये| जादातर ने कागजो में ही बाल दिवस मना कर इतिश्री कर ली|

विद्यालयों में सोमवार को बाल दिवस मनाया जाने के आदेश थे| स्कूली बच्चो को फल व मिड-डे मिल का वितरण भी होना था| लेकिन जेएनआई के सर्वे में बीएसए के आदेश की पोल खुल गयी| विकास खंड राजेपुर में अमृतपुर क्षेत्र के प्राथमिक विधालय ऊधरनपुर लीलापुर , प्राथमिक विधालय परतापुर कला, पूर्व माध्यमिक विधालय उधरनपुर, आदर्श प्राथमिक विधालय अमृतपुर प्रथम, विकास खंड कायमगंज के प्राथमिक विधालय पहाड़पुर, पूर्व माध्यमिक विधालय सिकंदरपुर तिहैया, प्राथमिक विधालय सिकंदरपुर तिहैया, प्राथमिक विधालय ग्रासपुर, प्राथमिक विधालय कमरुद्दीननगर, कन्या प्राथमिक विधालय चाँदपुर कच्छ, जहान गंज क्षेत्र के प्राथमिक विधालय सिरौज, प्राथमिक विधालय धाटमपुर, प्राथमिक विधालय मोहद्दीनपुर रठौरा के साथ ही साथ अधिकतर विधालय बंद मिले|

मजे की बात यह है की इनमे ना ही बाल दिवस मनाया गया और ना ही विधालय खुले| शासन और प्रशासन के आदेशो की धज्जियाँ खूब उड़ी| उससे भी जादा महत्वपूर्ण बात यह है की जिन विधालयो के अधिकतर बच्चे देश के पीएम और सूबे के सीएम का नाम नही जानते है तो फिर उन्हें शिक्षको ने इतिहास से रूबरू कराना जरूरत नही समझा| अब विभाग जाँच और नोटिस विधालयो को देने की बात करेगा लेकिन नोटिस का जबाब नोटिस मिलने से पहले की शायद लिखा रखा होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments