Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचालक की हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा

चालक की हत्या में पांच के खिलाफ मुकदमा

htyaaफर्रुखाबाद:थाना मऊदरवाजा के चिलसरा वाईपास पर स्थित पेट्रोल पम्प के निकट खाई में 27 वर्षीय कार चालक सुनील यादव पुत्र रामकिशन यादव को पुलिस नेगम्भीर हालत में पड़ा पाया| पुलिस उसे लोहिया अस्पताल लेकर आयी| चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक को पेट्रोल पम्प कर्मियों ने खाई में पड़ा देखा तो थाना पुलिस को सूचना दी| सिपाही रामकुमार मौके पर आ गया| उसने परिजनों को भी सूचना दी| रात 1:50 बजे सुनील को सिपाही रामकुमार ने लोहिया अस्पताल पंहुचाया जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पिता रामशरण के अनुसार सुनील बीते रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे घर से अपाचे बाइक लेकर निकला था| उन्होंने पुत्र सुनील की हत्या के मामले में अमिलापुर निवासी सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह, छुटकनू पुत्र रामशरन निवासी कुबेरपुरघाट, हंसीनगला निवासी विनोद कुमार पुत्र रामगोपाल के खिलाफ सुनील की हत्या कर दिये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है|

थानाध्यक्ष संजीब राठौर ने बताया की अभी तक की जाँच में दुर्घटना का ही मामला ही निकल कर आया है | जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments