Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाल दिवस पर बच्चों को बस्त्र वितरण

बाल दिवस पर बच्चों को बस्त्र वितरण

dhirendr-faujiफर्रुखाबाद: रिप्स निर्धन दिव्यांग सेवा संस्थान की तरफ से गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन पूर्व बाल मेले का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चों में दुकाने लगाकर मेले का लुप्त उठाया और संस्था की तरफ से बच्चो को बस्त्र भी वितरित किये गये|

संस्था के संयोजक धीरेन्द्र फौजी ने बच्चो को पुस्तके, जूते, और वस्त्र वितरण के साथ ही साथ खेल-कूद भी कराया| जिसमे आँखों पर पट्टी बांधकर मटकी पर निशाना लगवाया, खेल-खेल में पैसे थाली में डलवाये गये| दुकान लगाये टीमो में प्रियंका हाउस को अधिक बिक्री पर पुरुस्कार वितरण किया गया| बस्त्र पाकर बच्चो के चेहरे खिले दिखे|

इस दिवांग जागरूकता शिविर आयोजित हुआ जिसमे जगवीर, कमलेश, प्रकाश चन्द्र, संध्या, शिवकुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments