Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुक्केबाजी में अमित और फिजा अब्बल

मुक्केबाजी में अमित और फिजा अब्बल

nvin-kumar-krinda-adhiakri-sanjiv-ktiyarफर्रुखाबाद: खेल निदेशालय के तत्वाधान से जिला खेल कार्यालय फ़तेहगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे 64-79 भार वर्ग में अमित ने व बालिकाओ में 54 किलो भार वर्ग में फिजा बानो ने बाजी मारी| सभी विजेताओ को पुरस्कार वितरित किये गये|

प्रतियोगिता में जीआईसी, एमआईसी, केन्द्रीय विधालय, जीजीआईसी, सरस्वती शिशु मंदिर, रोजी पब्लिक स्कूल एवं परिषदीय विधालयो के बच्चो ने हिस्सा लिया| जिला क्रीडा अधिकारी नवींन कुमार ने बताया की 46-49 भार वर्ग बालक में रजत शाक्य प्रथम व रामकुमार शुक्ला उपविजेता रहे| 49-52 किलो भार वर्ग में शौर्य गुप्ता प्रथम और सौरभ उपविजेता रहे| 52-60 किलो भार वर्ग में शैलेन्द्र विजेता और हर्ष यादव उपविजेता रहे| 64-79 किलो भार वर्ग में अमित विजेता और उपेन्द्र उपविजेता रहे|

बालिका जूनियर में 48 किलो भार वर्ग में निशा विजेता और शिवानी उपविजेता, 51 किलो भार वर्ग में फिजा बानो विजेता और कीर्ति उपविजेता रही| सब जूनियर बालक में 36 किलो भार वर्ग में करन उपविजेता तैय्यब आदि रहे| निर्णायक की भूमिका संजीब कटियार, अश्वनी शर्मा, सर्वेन्द्र यादव सचेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments