Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशार्ट सर्किट से लगी आग, दुकान जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, दुकान जलकर राख

aag1फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के लोको रोड पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने से पूरी दूकान जलाकर राख हो गयी| मौके पर पंहुची दमकल ने आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया|

लोको रोड पर रंजीत सक्सेना पुत्र राजा राम सक्सेना निवासी दुर्गा कालोनी की फोटो फ्रेम की दूकान है| शाम को सात बजे वह दूकान बंद कर घर चले गये| तभी शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिसकी सूचना पर रंजीत जब अपनी दुकान पर पंहुचा तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया था| दमकल को सूचना दी गयी| दमकल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया|

रंजीत ने बताया की आग से उसका लगभग एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments