Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतालाब से फिर बरामद हुये एक बोरी तमंचे

तालाब से फिर बरामद हुये एक बोरी तमंचे

ktteफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर में सरकारी तालाब में भारी मात्रा में कारतूस और विभिन्य किस्म के तमंचे बीते गुरुवार को पुलिस ने बरामद किये थे| शुक्रवार को पुलिस ने सुबह पुन: एक बोरी तमंचे बरामद कर लिये|

चाँदपुर के बीच बने गहरे तालाब में सुरेन्द्र कटियार के आवास के पास एक बोरी तमंचे पुन: पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव ने बरामद कर लिये| जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया| बीते देर शाम भी पुलिस को इसी तालाब से विभिन्य बोर के तमंचे ग्रामीणों ने तालाब में पड़े देखे| जिसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी गयी| पुलिस ने एक बोरी कारतूस और दो बोरी तमंचे बरामद किये थे|

चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया की एक बोरी और बरामद हुई है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments