Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमर्दानी ने पुलिस के सामने मनचले को चप्पलो से पीटा

मर्दानी ने पुलिस के सामने मनचले को चप्पलो से पीटा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में रूपये निकालने आयी युवती ने छेड़छाड हो जाने से खफा होकर भरे बाजार मनचले युवक को चप्पलो से पीट दिया| पुलिस खडी तमाशा देखती रही| तभी जब उसने युवती से छेडछाड की और तब भी जब युवती और उसकी माँ ने युवक को पीटा|

अमृतपुर में ग्रामीण बैंक के बाहर सुबह से ही लंबी कतारे लगी थी| महिला और पुरुष अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे| तभी ग्राम अमृतपुर निवासी एक युवक नशे में घुत होकर बैंक से निकला और रूपये जमा करने के लिये लाइन में लगी नगला हूसा निवासी युवती से छेडछाड कर दी| युवती आग बबूला हो गयी| पास बैठी पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया होती ना देख युवती और उसकी माँ ने खुद ही मोर्चा सभाल लिया|

दोनों ने मनचले नशेडी पर चप्पलो से हमला बोल दिया| उसकी जमकर पिटाई कर दी| जिसके बाद पुलिस ने मामला बिगड़ता देख आरोपी युवक को थाने भेज दिया| थानाध्यक्ष अजय चौहान ने पीड़ित युवती को ही हड़काया और थाने ले गये| युवती ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को सुलह कराकर छोड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments