Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEविभागीय लापरवाही में हेड मास्टर सहित दो निलंबित

विभागीय लापरवाही में हेड मास्टर सहित दो निलंबित

bsa-sndip-chaudhriफर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाँच आख्या में घोर लापरवाही उजागर होने पर हेड मास्टर और इंचार्ज हेड मास्टर को निलम्बित कर दिया है| उनपर विभागीय लापरवाही का आरोप लगा है|

खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज ने बीते 24 अक्टूबर को प्राथमिक विधालय अल्हापुर का निरिक्षण किया था| जिसमे उन्होंने विधालय के हेड मास्टर राजेश कुमार को विधालय में अनुपस्थित पाया| साथ में यह भी पाया की वह महीने में एक या दो दिन ही विधालय में आते है| रसोईयों को विगत वर्ष से मानदेय तक नही दिया| राशन भी विधालय में समय से नही आता| खंड शिक्षा अधिकारी की जाँच आख्या को संज्ञान में लेते हुये शुक्रवार को बीएसए ने हेंड मास्टर को निलंबित कर दिया|

वही बढ़पुर खंड शिक्षा अधिकारी ने बीते 23 सितम्बर को उच्चतर माध्यमिक विधालय धर्मपुर कटरी का निरीक्षण किया था| जिसमे विधालय के बच्चो को ड्रेस का वितरण के लिये क्रय समिति तक का गठन नही किया गया था| कुछ 76 पंजीकृत बच्चों में 09 बच्चे ही उपस्थित थे| शैक्षिक स्तर निम्न पाया गया| जिसके चलते बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments