100 का संग्राम, बैंकों में कोहराम…

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

baink-bhidफर्रुखाबाद: पांच सौ और हजार रुपए के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद गुरुवार को पहली बार जिले के बैंक खुले। बैंक में बंद हो चुके बड़े नोट बदलवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची। कई बैंक ऐसे हैं, जहां कैश कम पड़ गया जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेग|

फर्रुखाबाद के रेलवे रोड स्थित एसबीआई, फतेहगढ़ एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा, आईसीआईसीआई, आंध्रा बैंक आदि में बड़ी संख्या में लोग पैसे जमा करने और पैसे बदलने पंहुचे| लेकिन बहुत सी बैंको में दोपहर बाद से करेंसी खत्म हो गयी| जिसके बाद लोग एसबीआई की फ़तेहगढ़ और फर्रुखाबाद शाखा की तरफ भागे| लेकिन वंहा भी उन्हें 100 का संग्राम झेलना पड़ा| लाखो जमा करने के बाद उन्हें हजारो ही मिल पाये| कई जगह लोग बार-बार आकर रुपये बदल रहे है| तो कुछ जुगाड़ लगाकर बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से पैसे बदलवाते दिखे|
पैसा बदलने के लिये बैंक को देंनी पड़ेगी सात जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी की भाषा में पुराने नोट कागज के टुकड़े हो चुके हैं। इसलिए अब इन्‍हें बदलने के लिए जनता परेशान है। पहले कहा गया था कि सिर्फ आईडी लगेगी और पैसा बदल जाएगा, लेकिन अब लोगों को बैंक पहुंचने पर एक फॉर्म भी भरना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में गुस्‍सा है।

टैक्‍स चोरी करके घरों में पैसे रखने वाले तो काट निकालने में जुटे हुए हैं लेकिन उससे ज्‍यादा समस्‍या आम आदमी को झेलनी पड़ रही है। जनता को अपने ही कमाए पैसे के लिए पापड़ बेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोग काम-धाम छोड़कर बैंकों के आगे खड़े हैं। पैसा बदलने के लिए जो फॉर्म भरवाया जा रहा है वह अंग्रेजी में है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। एक पेज के इस आसान फॉर्म में सात तरह की जानकारी देनी पड़ रही है। जिसमें सबसे पहले ब्रांच और पैसा बदलवाने वाले का नाम लिखना है। इसके बाद पहचान पत्र की जानकारी देनी है, साथ ही उसकी फोटो कॉपी लगानी है।

भारतीय स्टेट बैंक फ़तेहगढ़ के प्रबन्धक केसी पाठक ने जेएनआई को बताया की नये नोट जिले में अभी नही आये है| देर रात तक नये रुपये बैंको में पंहुचेंगे| अभी यदि दस हजार जमा किये जा रहे है तो उसके बदले में दो हजार के दस रूपये के सिक्के और बाकि के दस और बीस के नोट दिये जा रहे है| उन्होंने बताया की नया नोट बाजार में आने के बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा|