Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकरंट लगने से प्राइवेट लाइन मैंन की मौत

करंट लगने से प्राइवेट लाइन मैंन की मौत

laen-mainफर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम संकिसा निवासी 26 वर्षीय बंटू शाक्य पुत्र बरुन शाक्य की बुधवार को केबिल जोड़ने के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी| उसके शव को लोहिया अस्पताल भेजा गया|

बंटू शाक्य भूडनगरिया शव स्टेशन के एसएसओ अवधेश से सट डाउन लेकर ग्राम गुरऊ नगला निवासी शिशुपाल की केबिल ठीक करने गया था| तभी एसएसओ ने सप्लाई चालू कर दी| जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया| भूड नगरिया के जेई आशीष जयसबाल ने उसे लोहिया पंहुचाया| जंहा उसे डाक्टर कैलाश ने मृत घोषित कर दिया| एसडीओ संतोष प्रसाद ने बताया कि बंटू केबिल जोड़ रहा था तभी पास से ही गुजरी दूसरी लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments