Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआखिर घुंघट में ट्रेनिंग लेने पंहुची महिला प्रधान

आखिर घुंघट में ट्रेनिंग लेने पंहुची महिला प्रधान

vlaak-khbarफर्रुखाबाद: बीते दो दिन से चल रहा ग्राम प्रधानो के चार दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार को महिला प्रधान भी प्राशिक्षण लेने पंहुची| इस पर पूर्व में ही जेएनआई ने एक खबर प्रकाशित की थी|

प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ द्वारा विकास खंड स्तर पर नव निर्मित ग्राम प्रधानो को क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित करना है| जेएनआई ने बीते दिन प्रधानो की जगह उनके पति, देवर और बेटो के प्रशिक्षण लेने का समाचार प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद बुधवार को तकरीबन एक दर्जन महिला प्रधान व्लाक में आयोजित क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments