Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमेरिका में चुनाव और शहर में हवन

अमेरिका में चुनाव और शहर में हवन

hvanफर्रुखाबाद: अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार जॉन डोनाल्ड ट्रम्प को जीत दिलाने के लिये हबन पूजन का आयोजन किया गया| जिसमे मंत्रोच्चारण के साथ हबन में आहुति भी दी गयी|

बीजेपी नेता रुपेश गुप्ता के द्वारा जॉन डोनाल्ड ट्रम्प का गठन भी किया गया है| जिसके द्वारा शहर के आईटीआई चौराहे पर स्थित नींव करोरी बाबा के मन्दिर में हबन पूजन का आयोजन किया गया| रुपेश ने कहा कि मंगल के दिन किया गया हबन मंगल ही करेगा| नीब करोरी बाबा अमेरिका में जॉन डोनाल्ड ट्रम्प को जीत अवश्य दिलायेगे|

पूर्व में नीव करोरी जाकर मन्नत का धागा भी बांधा गया था| इस दौरान शंकर लाल गुप्ता, रिषभ गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, आशीष शर्मा, सरल त्रिवेदी, संजू शर्मा, राहुल शर्मा, रिषभ शुक्ला, स्वतंत्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments