Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeCRIMEसपा व्लाक प्रमुख के पति का जीआरपी से विवाद

सपा व्लाक प्रमुख के पति का जीआरपी से विवाद

pnchshilफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने को लेकर बढ़पुर व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत के पति पंचशील राजपूत का जीआरपी से विवाद हो गया| बाद में पंहुची शहर कोतवाली पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया|

सोमबार देर शाम पंचशील राजपूत रेलवे स्टेशन पर स्कूटी से अपने पुत्र को ट्रेन में बैठाने के लिये आये थे| उन्होंने स्कूटी नो पार्किंग में खड़ी कर दी| जिस पर जीआरपी के सिपाही जागेश्वर मिश्रा ने आपत्ति कर दी| उनका इस बात से जीआरपी सिपाही से विवाद हो गया| वह स्कूटी बिना हटाये चले गये| उनके जाते ही सिपाही ने स्कूटी अपने कब्जे में ले ली| जब पंचशील लौट कर आये तो उन्हें स्कूटी मौके पर खड़ी नही मिली| तो उन्होंने विवाद शूरू कर दिया|

उन्होंने घटना कि सूचना अपनी माँ पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत को दी| जिसके बाद वह मौके -पर आ गयी| एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जीआरपी से उनकी स्कूटी दिला दी | शहर कोतवाल ने बताया की मामले को रफा-दफा कर दिया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments