घर में घुसे बदमाशो कि ग्रामीणों से जबाबी फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

goliफर्रुखाबाद:(कंपिल) बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी जयपाल पुत्र रामसिंह यादव के घर बदमाशो ने धावा बोला| जब घर वाले जाग गये तो उन्होंने शोर मचाया| भागते समय बदमाशो से ग्रामीणों कि जबाबी फायरिंग हुई| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी|

जगपाल अपने घर में परिवार के साथ सो रहे तभी आधी रात के बाद बदमशो ने घर पर हमला बोला| उन्होंने ताला आदि तोडना शुरू किया तो आवाज सुनकर घर वाले जाग गये| परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण भी आ गये| जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गये और भागते हुये फायरिंग कर दी| जबाब में ग्रामीणों ने भी कई राउंड फायर किये |

थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि उन्हें घटना कि जानकारी नही है|