Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeCRIMEकोतवाल के पुत्र सहित चार को पुलिस ने दबोचा

कोतवाल के पुत्र सहित चार को पुलिस ने दबोचा

marpitफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर बीजल के बाजार में मछली के पैसे ना देने के विवाद में जमकर मारपीट हुई| जिसमे दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गये| पुलिस ने चारो को हिरासत में ले लिया है|

नगला दुर्ग निवासी राममोहन व रामकिशोर पुत्र झब्बू लाल महरूपुर बीजल के बाजार से मुकेश पुत्र काली चरन की दुकान से मछली खरीदने पंहुचे| उसने 100 की मछली खरीदी| जब मुकेश ने पैसे मांगे तो दोनों भाई मारपीट करने लगे| यह नजारा देख रहे ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ़ कोतवाल का पुत्र श्याम सिंह ने बीच बचाव करने पंहुच गया| जिससे विवाद और बढ़ गया| चारो में मारपीट हो गयी| पुलिस ने चारो को दबोच लिया| पुलिस मामले में एनसीआर दर्ज करने कि बात कह रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments