Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्र सहित तीन जख्मी

मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्र सहित तीन जख्मी

dheliyaफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया में पुराने विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कि गयी| जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी| लेकिन आरोपी हाथ नही लगे|

दहेलिया निवासी हरवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि मेरा पुत्र सुरजीत सिंह ग्राम बहादुरपुर की तरफ से लौट रहा था| रास्ते में गिरन्द सिंह पुत्र कोतवाल सिंह, उपदेश पुत्र अहिवरन सिंह, संजीब पुत्र गिरंद सिंह, राजकुमार, विवेक, रविनाथ पुत्र गिरंद सिंह, देवेन्द्र-धर्मेन्द्र पुत्र उपदेश सिंह ने एक राय होकर लाठी डण्डो से जमकर पीट दिया| जब गाँव वालो से जानकारी हुई तो हरवीर सिंह व भाई रघुवीर सिंह जब घर से भागकर बचाने पंहुचे तो आरोपियों ने लगभग 25 -30 फायरिंग कर दी| जिससे तीनो के चोटे आयी|पुलिस ने घायलों का मेडिकल सीएचसी में कराया|

घटना की सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम ने मौके पर जाकर दबिश दी| लेकिन आरोपी फरार हो गये| देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि तहरीर मिल गयी है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments