फर्रुखाबाद: शुरू हो रही राज्यव्यापी डायल 100 योजना को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। रविवार को थाना मऊदरवाजा के खंदिया स्थित इंटर कॉलेज में डायल 100 को लेकर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एसपी सुभाष सिंह बघेल ने प्रशिक्षण सत्र का उद्धाटन किया।
एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में यह योजना सहायक साबित होगी। पुलिस तक सूचना पहुंचा व सहायता प्राप्त करना इस योजना से और भी आसान हो जाएगा। डायल 100 के तहत जिलों को आधुनिक उपकरणों से लैस 28 लग्जरी वाहन जल्द ही मिल जाएंगे। एसपी ने प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और जनता की समस्याओं को सुलझाने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
इस परियोजना के तहत पूरे प्रदेश से किसी भी आकस्मिक सहायता के लिए 100 नंबर डायल करने पर संदेश सीधे लखनऊ स्थित केंद्रीय कक्ष को प्राप्त होगा। लखनऊ स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से जिलों को आवंटित किये गए वाहनों को निर्देश देकर आकस्मिक सहायता के लिए भेजा जाएगा। संबंधित थाने,जिला नियंत्रण कक्ष एवं राजपत्रित अधिकारियों को घटना की भी केंद्रीय नियंत्रण कक्ष की ओर से सूचना दी जाएगी। परियोजना के कुशल क्रियान्वयन के लिए बाबू सिंह इंटर कालेज खंदिया में 21 दिवसीय कौशल विकास एवं प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है| नम्बर के अंत तक जिले को वाहन उपलब्ध होने की सम्भावना है|
इस दौरान एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार आदि मौजूद रहे|