Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलिपिक और कथित दलाल के खिलाफ तहरीर

लिपिक और कथित दलाल के खिलाफ तहरीर

panjiriफर्रुखाबाद:(राजेपुर) सीडीपीओ ने अपने कार्यालय के लिपिक रामचन्द्र भारती, कथित दलाल हबलदार सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है| पुलिस जाँच में जुटी है|

बीते दिन जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर पुष्टाहार भंडारण केंद्र से 29 बोरी पुष्टाहार बुग्गी में भरा हुआ पकड़ लिया| मौके से सीडीपीयो के चालक कमलेश उनके लिपिक रामचन्द्र भारती, कथित दलाल हबलदार को पुलिस ने दबोच लिया| बाद में चालक को छोड़ दिया गया था| शनिवार को सीडीपीओ मनीष चौरसिया ने लिपिक रामचन्द्र और दलाल हबलदार सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी| थानाध्यक्ष भीम सिंह जवाला ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments