Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंदी रक्षक की हत्या के आरोप में दो साथियों पर मुकदमा

बंदी रक्षक की हत्या के आरोप में दो साथियों पर मुकदमा

mnmohan-msihraaफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बीते दिन थाना क्षेत्र के रजलामई प्राथमिक विधालय के निकट सेन्ट्रल जेल के बंदी रक्षक हरिओम मिश्रा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था | परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुये दो बंदी रक्षको पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है|

सेन्ट्रल जेल फ़तेहगढ़ के बंदी रक्षक हरीओम मिश्रा पुत्र रामोतार मूल रूप से बरेली जनपद के नगला भमरुआ निवासी था| वर्तमान में वह सेट्रल जेल फ़तेहगढ़ में तैंनात था| उनके मोबाइल फोन पर किसी वर्मा होमगार्ड का फोन आया| जिसके बाद वह अपनी पुत्री अर्चना से दावत खाने की बात कहकर चले गये| सुबह बंदी रक्षक की लाश रजलामई प्राथमिक विधालय के निकट पड़ा मिला| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| पुत्री अर्चना ने पिता कि हत्या कि आशंका जाहिर की थी| पोस्टमार्टम में गर्दन और पसलियों की हड्डी टूटने से बंदी रक्षक की मौत की पुष्टि हुई थी|

शनिवार को मृतक कि पुत्री अर्चना मिश्रा ने सेन्ट्रल जेल के बंदी रक्षक राजेन्द्र व रामअवतार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया| थानाध्यक्ष मोहित लाल यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments