Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती से करता रहा योन शोषण....

युवती से करता रहा योन शोषण….

LOVEफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के मोहल्ला कंहारन टोला निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी योंन शोषण करता रहा| जब युवती ने अपनी ससुराल जाने कि जिद की तो उसने मना कर दिया| जिसके बाद युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है|

युवती का आरोप है कि आरोपी अमित कुमार पुत्र शिव रतन मिश्रा निवासी अलीगंज एटा किशौली ने उसके साथ कंपिल के रामेश्वर नाथ मंदिर कंपिल में प्रेम विवाह किया| उनके बाद वह युवती को अपने घर नही ले गया| और उसके साथ योंन शोषण करता रहा| जब युवती ने ससुराल जाने की बात कही तो विवाद हो गया| जिसके बाद युवती ने प्रेमी अमित, पिता शिव रतन, सास ऊषा देवी व कृष्णा पत्नी अरुण कुमार माझगाँव कंपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments