अखिलेश की रथयात्रा को मायावती ने ‘दिवालिया रथयात्रा’ बताया

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics Politics-BJP Politics-BSP

mayawatiलखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास रथयात्रा को ‘दिवालिया रथयात्रा’ करार दिया। मायावती ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री को गुमनाम होने की शिकायत है तो जनता को उनके विकास के दावे खोखले होने की शिकायत है।

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला लक्जरी रथ का जहां वर्तमान सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की यात्रा के प्रारंभ में ही दिवाला निकाल गया, वहीं रथयात्रा के साथ चलने वाले उनके हुड़दंगबाज रास्ते में लूटते खसोटते चले गए। पुलिस को तमाशबीन बने रहने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी भी सरकार के लिए उसके काम को बोलना चाहिए लेकिन जिस प्रकार वर्तमान मुख्यमंत्री को अपने गुमनाम होने की शिकायत है कि लोग उन्हें पहचानते नहीं, ठीक उसी प्रकार उनके विकास के दावे भी हवा हवाई होने की शिकायत लोगों को है क्योंकि उनके विकास के दावों का लाभ अभी तक जनता को मिलना शुरू ही नहीं हुआ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास रथयात्रा को ‘दिवालिया रथयात्रा’ करार दिया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर सपा सरकार ने जनहित और जन कल्याण के वास्तविक काम किये होते तो फिर उन्हें भारी सरकारी शान शौकत के साथ यह विकास रथयात्रा निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती।