Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदावत खाने गये बंदीरक्षक का शव सड़क किनारे मिला

दावत खाने गये बंदीरक्षक का शव सड़क किनारे मिला

mnmohanफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के फैजबाग रजलामई के निकट सेन्ट्रल जेल के बंदी रक्षक हरिओम मिश्रा का शव पड़ा मिला| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

बंदी रक्षक हरीओम मिश्रा पुत्र रामोतार मूल रूप से बरेली जनपद के नगला भमौआ निवासी था| वर्तमान में वह सेट्रल जेल फ़तेहगढ़ में तैंनात था| बीते भाई दूज पर पत्नी सुषमा अपने मायके रामपुर गयी थी वह अभी घर नही लौटी थी| घर पर एक पुत्री अर्चना और पुत्र विचित्र था| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके मोबाइल फोन पर किसी वर्मा होमगार्ड का फोन आया| जिसके बाद वह अपनी पुत्री अर्चना से दावत खाने की बात कहकर चले गये| सुबह बंदी रक्षक की लाश रजलामई के निकट पड़ी मिली| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने जाँच पड़ताल की| मौके पर उसकी बाइक पड़ी थी|

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments