Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसेना की सलामती के लिये किया हवन

सेना की सलामती के लिये किया हवन

mohitफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय युवा सेवा संगठन के द्वारा सरहद पर तैनात सेना और बीएसएफ के जबानो कि सलामती के लिये हबन-पूजन का आयोजन किया गया |
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में भोलेपुर रेलवे रोड कार्यालय पर भारत-पाकिस्तान सरहद पर तैनातसेना और बीएसएफ के जबानो की सलामती कजे लिये हबन का आयोजन किया गया| हबन की आहुतियों में दुश्मन के मनसूबो को स्वाह किया गया| प० अखिलेश कुमार ने हबन में में मंत्र पढ़े| संगठन ने कहा कि पाकिस्तान आये दिन सीज फायर कर रहा है| वह आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है|

इस दौरान रजत कटियार, आकाश कुमार, अंकित मिश्रा, अभय गुप्ता, अभय मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, अंकित वर्मा, दिनेश कुशवाह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments