Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEगंगा स्नान करने गये वृद्ध को टैम्पो ने कुचला

गंगा स्नान करने गये वृद्ध को टैम्पो ने कुचला

taompo-copyफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने गये सीतापुर के तंबूर बेहड निवासी 72 वर्षीय गनेशी राजपूत को आलू लदे टैम्पो ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| अन्य दो श्रद्धालु घायल हो गये| जिनका चौकी इंचार्ज ने उपचार कराया|

सुबह मथुरा से यात्रा करके श्रधालुओ से भरी दो बस पांचाल घाट पंहुची| जिसके श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिये गये| जब सभी पांचाल घाट से स्नान करके ढलान से ऊपर चढ़ रहे थे| तभी पीछे से एक आलू भरा टैम्पो आ गया| वह भी ऊपर चढ़ रहा था| लेकिन कुछ दूर के बाद वह अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ आने लगा| अचानक पीछे आये टैम्पो ने श्रद्धालु गनेशी राजपूत को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि दुर्घटना में 60 वर्षीय शत्रुघ्न लाल व 55 वर्षीय सावित्री देवी भी चुटहिल हुई| मौके पर पंहुचे पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव ने दोनों को अपने निजी वाहन से भेज उपचार कराया| मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है| पुलिस ने टैम्पो अपने कब्जे में ले लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments